क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी में दो और बीएमडब्ल्यू गाड़ियां जब्त * जालना के अन्य प्रमोटर की बारी कब आएगी शहर में चर्चा

* दूसरे राज्य से भी जुडे है आरोपियों के तार

* आरोपियों की पुलिस रिमांड दो दिन और बढ़ी

जालना:  जीडीसीसी ( गोल्ड डिजिटल कॅश कॉइन) क्रिप्टोकरेंसी धोखाधडी मामले में आर्थिक गुन्हा शाखा हर दिन प्रगती कर रहा है. बुधवार को आरोपियों के पास से  दो बीएमडब्ल्यू गाड़ियां जब्त की गई है. इस बीच पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपियों के तार अन्य राज्य से भी जुडे है. बुधवार को अदालत ने चोर की पुलिस हिरासत दो दिन बढ़ा दी थी. शहर में अब इस बात को लेकर चर्चा है कि शहर के अन्य प्रमोटरों के गिरेबान पर पुलिस हाथ कब डालेगी.

आर्थिक गुन्हा शाखा पुलिस टीम ने करोड़ों के इस घोटाला प्रकरण में ३ फरवरी को पुणे में छापामार कार्रवाई कर सैयद इरफान मोईउद्दीन, अमोद वसंतराव मेहतर,  वेंकटेश दशरथ भोई, और रमेश बाबुराव उत्तेकर को गिरफ्तार कर उनके पास से चार महंगी कारें, ९ मोबाईल तीन लैपटॉप तथा खातों में जमा राशि सहित कुल ५ करोड़ ८८ लाख का माल जब्त किया था. 

इस बीच आरोपियों की पुलिस हिरासत के दौरान पुलिस ने और दो दिन पहले पुणे से एक तथा आज औरंगाबाद से एक बीएमडब्ल्यू कार जब्त की है. औरंगाबाद से जब्त की गई बीएमडब्युल गाडी का क्रमांक एमएच १४ केबी २७७७ बताया गया.  पुणे से जब्त गाडी का क्रमांक एमएच ४६ बीए २००२ बताया गया. कुल ६ महंगी कारें अब तक जब्त की जा चुकी है. पुलिस का कहना है की इसमें आरोपियों की संख्या और बढ़ेगी.  मामले की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा के उपाधीक्षक ज्ञानेश्वर पायघन और सहायक पुलिस निरीक्षक संभाजी वडते कर रहे है. 

* १२२ शिकायत हुई प्राप्त

गौरतलब है की १६ जनवरी को मुख्य आरोपी किरण खरात और उसकी पत्नी दीप्ति खरात पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की थी की जिसके साथ धोखाधड़ी हुई है वो अपनी शिकायत दर्ज करवाए. अब तक आर्थिक गुन्हा शाखा को १२२ लोगों ने शिकायत की है. इन लोगों से ३ करोड़ ३९ लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है.  

* अन्य प्रमोटर भी पुलिस की रडार पर

गौरतलब है की अभी तक पुलिस किरण खरात और उनके पुणे के सहयोगियों की जांच में लगी हुई है. जालना शहर और औरंगाबाद के भी कई प्रमोटरों ने भी किरण खरात के साथ मिल कर जालना में इस जालसाजी को अंजाम दिया था. इस संदर्भ में गुनाह शाखा प्रभारी उपाधीक्षक,  ज्ञानेश्वर पायघन ने बताया कि मामले में कई लोग आरोपी बनेंगे पुलिस जांच जारी है. गौरतलब है की दो दिन पहले कन्हैया नगर के अंकुश खरात ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर शहर के एक किराना मॉल के संचालक साबेर कच्छी और मोबाइल शॉप के संचालक सोहेल कच्छी की शिकायत कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी. उसका कहना था की शहर के जरुरतमंदों को लालच दिखाकर इन लोगों ने कईयों को लूटा है. 

वैसे जिन १२२ लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है उनसे जवाब लेने का काम पुलिस कर रही है लेकिन उनमें से कईयों का कहना रहा कि अभी तक उनका जवाब लिया नहीं गया है. सभी के जवाब दर्ज हो जाने के बाद संभव है की अकेले जालना शहर से दर्जनों सब प्रमोटरों की गिरफ्तारी होंगी. शहर में इसी मुद्दे को लेकर चर्चा गर्म है.