
विधायक प्रज्ञाताई सातव पर हुए हमले का जालना में किया निषेध
* हमलावरों पर कठोर कार्रवाई की जाए – प्रा सत्संग मुंढे
जालना: कांग्रेस के दिवंगत सांसद राजीव सातव की पत्नी विधायक प्रज्ञाताई सातव की गाडी पर कलमनुरी के पास हमला किया गया. इस हमले का गुरुवार को कांग्रेस सहित विविध संगठनों द्वारा निषेध किया गया. कांग्रेस महासचिव प्रा सत्संग मुंढे ने हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
जालना जिलाधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि इस तरह यदि महिला विधायकों पर हमले हो रहे है तो फिर राज्य में आम महिलाओं की सुरक्षा का क्या हाल होगा? सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लें तथा दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध फास्टट्रैक अदालत में मामला चलाया जाए.

ज्ञापन पर प्रा सत्संग मुंढे के साथ ही समता परिषद का जिलाध्यक्ष नवनाथ वाघमारे, गोवर्धन खेडकर, अनिकेत मुंढे, विजय केंढले, रघुवीर गुडे, भिमराव वाघ, रामनाथ पालवे, नवनाथ शिंदे सहित विविध संगठनों के पदाधिकारी के हस्ताक्षर है. इस समय बडी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.