मिस कॉल कर खाते से उड़ाए पांच हजार

* भोकरदन पुलिस ने साइबर थाने जाने की सलाह दी

* बैंक में मैनेजर नही होने से अकाउंट डिटेल भी नहीं मिले

भोकरदन: साइबर क्राइम के नए नए कारनामे हर दिन सामने आने लगे है. अब तक लिंक भेज कर या ओटीपी हासिल कर खाते से पैसे उड़ाए जाते थे लेकिन आज भोकरदन शहर के एक डॉक्टर को मिस कॉल आने लगे. हर कॉल के बाद उसके खाते से पैसे ट्रांसफर होने लगे. कुल 4751 रुपए खाते से गायब कर दिए गए.

इसमें परेशानी वाली बात यह रही की भोकरदन की संबंधित बैंक में मैनेजर छुट्टी पर चला जाने के कारण जरूरी अकाउंट डिटेल देने में भी अन्य बैंक कर्मचारी टालमटोल करते रहे. पुलिस से संपर्क करना पड़ा भोकरदन पुलिस ने बैंक से संपर्क कर वेट एंड वॉच करने को कहा तथा कहा कि मामला साइबर क्राइम का है इसे जालना साइबर थाने में दर्ज करवाना होगा.  

भोकरदन शहर के डॉ अब्दुल वासिक सगीर शेख का बैंक खाता हैकर्स ने हैक किया. डॉक्टर ने बताया की लगातार मिस कॉल आ रहे थे तथा बैंक से पैसे कट रहे थे. पहली कॉल के बाद २ रुपए, उसके बाद १९९९  उसके बाद २७५० रुपए खाते से कट गए. इस बारे में बैंक से पूछताछ करने पर पता चला की किसी राहुल मंडल नामक शख्स ने पैसे ठगे है. लेकिन बैंक मैनेजर नही होने के कारण जरूरी डिटेल देने में अन्य बैंक कर्मचारी टालमटोल करते नजर आए. 

 डॉक्टर आज 9 फरवरी को  उसे एक अनजान नंबर से फोन आया था, जिसे उठाने के बाद कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद उन्हें लगातार  कॉल आती रही. पीड़ित ने बताया कि उसने 2-3 बार फोन उठाया, लेकिन किसी की आवाज नहीं आई, और कॉल का सिलसिला करीब 1 घंटे तक चलता रहा. और  पैसा गायब होता गया. 

इस मामले की शिकायत को लेकर डॉक्टर ने भोकरदन पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाना चाहा लेकिन पुलिस ने इसे साइबर क्राइम का मामला कह कर उसे जालना में जाकर साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने की सलाह दी. डॉक्टर से संपर्क करने पर उनका कहना रहा कि वे शुक्रवार को बैंक खाते का पूरा विवरण हासिल करेंगे तथा उसके बाद साइबर थाने से संपर्क करेंगे.