पत्रकारों और अखबार वितरण वाहनों के लिए समृद्धी हाईवे फ्री किया जाए- विकास  बागड़ी

जालना:हिंदी मराठी पत्रकार संघ जालना के जिलाध्यक्ष विकास कुमार बागड़ी ने मांग की है कि पत्रकारों और समाचार पत्र वितरण कर्मचारियों के वाहनों के लिए समृद्धि हाईवे नि:शुल्क किया जाए.

इस संबंध में जारी ज्ञापन में विकास  बागड़ी ने कहा है कि  मुंबई-नागपुर समृद्धि मार्ग का बनना विकास के नए आयाम खोल रहा है.  लेकिन उसी रूट को अब पत्रकारों और अखबार डिलीवरी स्टाफ के लिए फ्री करने की जरूरत है. 

विकास  बागड़ी

रास्ता निशुल्क होने के कारण पत्रकारों और अखबार वितरण प्रणाली को लाभ होगा. रास्ते का टोल काफी अधिक होने के कारण सामान्य पत्रकारों को भी मार्ग का उपयोग कर मुंबई और नागपुर पहुंचने में आसानी हो इस दिशा में  सरकार को गंभीरता से सोचने की जरूरत है. 

ज्ञापन की प्रति केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे, विधायक राजेश टोपे, विधायक बबनराव लोणीकर, विधायक संतोष दानवे, पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर तथा जिले के पालकमंत्री अतुल सावे को दी गई.