
अधिवेशन के पहले राज्यपाल बदलकर दिखाएं – आदित्य ठाकरे
जालना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री में यदि दम है तो वे आगामी अधिवेशन के पहले राज्यपाल को बदल कर दिखाए. इस तरह का खुली चुनौती पूर्व मंत्री तथा युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री को दी.
बदनापुर तहसील के सोमठाणा में बुधवार को आदित्य ठाकरे ने ग्रामीणों के साथ संवाद साधा. इस समय उन्होंने मुख्यमंत्री के चुनौती देते हुए कहा की यदि दम है तो अधिवेशन में नए राज्यपाल को भाषण करने का मौका देकर तो दिखाए. इस सरकार में राज्यपाल बदलने का हौसला ही नहीं है. राज्यपाल स्वयं कह रहे है कि मूझे अब यहां नहीं रहना है. सरकार को पता है जो भी गलत कारनामे कर सरकार बनाई गई है उसे टिकाए रखने के लिए इसी राज्यपाल की जरूरत है.

इस समय आदित्य ठाकरे ने कहा की वे गांवों का दौरा इसलिए कर रहे है ताकि जनता को यह बताया जा सके की जहां पर कोई मंत्री नहीं जा रहा है वहां के लोग क्या महसूस कर रहे है. उन्होंने कहा आज राज्य में किसान खुश नहीं है. महिलाओं में डर है. राज्य की सरकार संविधान के विरुद्ध बनी सरकार है. जैसे ही संवैधानिक नतीजा निकलेगा यह सरकार मुंह के बल गिर पडेगी. सच के सामने इस सरकार को झुकना ही पड़ेगा.
उन्होंने कहा की अतिवृष्टि के कारण किसान परेशान है. दोनों सरकार का फर्क भी यही दिखाई देता है. हमनें पहले किसानों को कर्ज माफी का लाभ दिया था जिसे दो लाख तक कर्ज वाले सभी किसान कर्ज मुक्त हो गए थे. लेकिन यह सरकार नियम और शर्त लगाकर किसानों को परेशान करने से नहीं चूक रही है. अभी तक भी किसानों को मुआवजा या लाभ इस सरकार से नहीं मिला.
इस समय पूर्व विधायक संतोष सांबरे ने तथा जिप के पूर्व सदस्य कैलाश चव्हाण ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की बदनापुर तहसील में शिवसेना का दबदबा है तथा शिवसेना ने हमेशा ही तहसील की जनता के हित में आवाज उठाई है.
इस समय सोमठाणे की सरपंच स्वाती नागवे सहित सभी ग्राम पंचायत सदस्यों ने आदित्य ठाकरे का स्वागत किया. इस अवसर पर विधानसभा विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे, पूर्व सांसद चंद्रकांत दानवे, विनोद घोसालकर, जिला प्रमुख भास्कर आंबेकर, एजे बोराडे, पूर्व विधायक शिवाजी चोथे, तहसील प्रमुख जयप्रकाश चव्हाण, भानुदास घुगे, भगवान कदम आदि उपस्थित थे.
* कई मुद्दों को रखा जनता के सामने
आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर घेरा तथा खुली चुनौती में यह भी कहा कि उद्योग राज्य के बाहर कैसे जा रहे इसको लेकर जनता के बीच चर्चा के लिए वे तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार को महाराष्ट्र के पांच टुकडे करने है. सरकार को खुद के लिए खोके की व्यवस्था कर राज्य को धोका दे रही है.
* स्कॉटलैंड में ४० खोखे खर्च किए गए

आदित्य ठाकरे ने कहा की जब वे स्कॉटलैंड गए थे तो वहां ४८ घंटे रुक कर राज्य के लिए ८० हजार करोड़ का निवेश लाया था. लेकिन अभी के मुख्यमंत्री ने स्कॉटलैंड में २८ घंटे बिताए तथा अपनी यात्रा पर ४० खोखे खर्च कर डाले. इस यात्रा से राज्य को किसी भी तरह का लाभ नहीं मिला.
फोटो: सोमठाणा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तथा युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे.