साडे तीन साल के श्रीवंश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में

* मुख्यमंत्री शिंदे ने किया स्वागत

फोटो: जालना के अश्लेषा स्कूल के छात्र श्रीवंश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होने पर मंत्रालय में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उसका विशेष रूप से सम्मान किया.

जालना: जालना शहर के अश्लेषा स्कूल के केजी के छात्र साडे तीन वर्षीय श्रीवंश शिवदास हुरणे को इतनी कम उम्र में २२० सवालों के जवाब याद है. उसकी इस बुद्धीमत्ता के चलते उसका नाम इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है. हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने श्रीवंश का न केवल स्वागत किया बल्कि उससे कई सवाल पूछे और उसकी बुद्धिमत्ता के कायल हो गए.

श्रीवंश के पिता शिवदान हुरणे मूल रूप से परभणी के निवासी है लेकिन उनकी ड्यूटी इन दिनों जालना में है. उन्होंने कहा की उनके बेटे का नाम इंडिया बुक में आ चुका है तथा अब गिनीज बुक आॅफ रिकार्ड में भी उसका नाम हो इस दिशा में जरूरी नामांकन प्रक्रिया शुरु की गई है. श्रीवंश की इस उपलब्धि पर उसका सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है. 

फोटो: जालना के अश्लेषा स्कूल के छात्र श्रीवंश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होने पर मंत्रालय में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उसका विशेष रूप से सम्मान किया.