औरंगाबाद-बीड राष्ट्रीय महामार्ग पर अजीबो गरीब दुर्घटना* कार में सवार कर्नाटक के चार यात्री घायल

जालना: औरंगाबाद-बीड महामार्ग पर अंबड तहसील के वडीगोद्री से कुछ दूरी पर सौंदलगांव परिसर में एक तेज रफ्तार कार पहले  आयशर से टकराने के बाद डिवाइडर से जा भिड़ी तथा विपरीत दिशा से आ रही बस को भी टक्कर मारी. इस हादसे में कार में सवार कर्नाटक के चार यात्री घायल हो गए जबकि बस को नुकसान पहुंचा है. 

वडीगोद्री से पाचोड रोड पर बैलोना कार क्रमांक केए २५ एमबी २५४६ कार ने मंगलवार की सुबह के समय पूरी रफ्तार से आयशर क्रमांक एमएच १२ केपी २२०८ को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इस प्रयास में कार चालक का कार से नियंत्रण छूट गया तथा कार महामार्ग पर डिवाइडर से जा टकराई. आयशर चालक ने मौके की नजाकत को भांपते हुए वाहन को डिवाइडर पर ही रोक दिया.  दुर्घटना के बाद आयशर चालक अपनी दिशा में आगे निकल गया.

जबकि  कार पहले डिवाइडर से जा टकराई तथा इसके बाद दूसरी दिशा से आ रही बस क्रमांक एमएच १४ बीटी १८४४ औरंगाबाद-मुखेड बस को टक्कर मारी. इसमें बस का काफी नुकसान हो गया.

इस दुर्घटना में कार में सवार कर्नाटक के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पहले पाचोड तथा बाद में औरंगाबाद इलाज के लिए भेजा गया. इन लोगों की भाषा समझ में नहीं आने के कारण उनके पुरे नामों का पता नहीं चल सका है. घायलों में  हुलगी अम्मा ४०, काशिनाथ ४५, श्रीदेवी ५५ सहित अन्य एक व्यक्ती का समावेश है.