श्रीमती दानकुंवर कनिष्ठ महाविद्यालय की सफलता

जालना: माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गए मराठी भाषा संवर्धन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ली गई वक्तृत्व और निबंध स्पर्धा में स्थानीय श्रीमती दानकुंवर कनिष्ठ महाविद्यालय की छात्राओं ने सफलता हासिल की. 

छात्रा  कु  दीपाली एखंडे को वक्तृत्व स्पर्धा में प्रथम  तथा निबंध स्पर्धा में कु पायल कांबल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. इन छात्राओं का मार्गदर्शन  ज्योती पोहेकर,  किरण सावले,  ज्योति पांडे ने मार्गदर्शन किया.

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में  तहसीलदार माननीय गोरडे सर, डायट के अधिव्याख्याता येवते सर, उपशिक्षण अधिकारी विपुल भागवत, रवि जोशी, अंकुशराव टोपे महाविद्यालय के प्राचार्य मिलिंद पंडित, पीआर जाधव  उपस्थित थे. 

सफल छात्राओं का अभिनंदन  संस्था के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, सचिव  मुकेश गुप्ता, समन्वयक सुरेंद्र गुप्ता के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य सहित मुख्याध्यापिका  गायत्री शुक्ला, शिक्षकवृंद, कर्मचारीवृंद ने किया.

फोटो: माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गए मराठी भाषा संवर्धन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ली गई वक्तृत्व और निबंध स्पर्धा में स्थानीय श्रीमती दानकुंवर कनिष्ठ महाविद्यालय की छात्राओं ने सफलता हासिल की.