बलात्कार के चलते मनोरोगी महिला हुई गर्भवती * अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

जालना: जालना तहसील के थोरगांव में रहने वाली ४२ वर्षीय महिला के मनोरोगी होने का लाभ उठाकर गांव के ही किसी व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया. जिसके चलते महिला गर्भवती हो गई. इस मामले में महिला के भाई की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

महिला के भाई ने पुलिस में दी शिकायत में कहा की उनकी बहन २० साल पहले शादी हुई थी. लेकिन एक दुर्घटना में उसके पति की मौत हो गई थी. महिला को कोई संतान नहीं है. लेकिन लंबे समय से वो मनोरोगी है. इस का लाभ उठाकर गांव के किसी व्यक्ति ने उस पर बलात्कार किया. दो तीन महीने से शारीरिक संबंध होने के कारण महिला अब गर्भवती हो गई है.

इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पुलिस का पिंक दस्ता कर रहा है.