
क्रिप्टो करेंसी मामले में और भी कई प्रमोटर बनेंगे आरोपी
* गिरफ्तार चार आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत
* मास्टरमाइंड इरफान केवल 10 वी फेल
जालना: जालना में क्रिप्टो करेंसी(जीडीसीसी) घोटाले में पुणे से गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने अदालत के समक्ष कडा किया. सभी को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. इस बीच मुख्य आरोपियों की अग्रिम जमानत के लिए शनिवार को पेशी थी लेकिन इसे 7 फरवरी तक बढा दिया गया.
बतादे की जालना पुलिस ने पुणे में छामापार कार्रवाई करते हुए इरफान मुद्दिन सय्यद (45), वेंकटेश दशरथ भोई (30), रमेश बाबुराव उत्तेकर (53) व अमोध वसंत मेहतरे (48)को गिरफ्तार कर उनके पास से चार महंगी गाड़ियां, तीन लॅपटॉप, कम्प्युटर, 9 मोबाईल सहित 2 करोड़ 44 लाख का माल जब्त किया था. साथ ही आरोपियों और उनके रिश्तेदारों के बैंक खातों में रखे 3 करोड़ 44 लाख रुपए भी फ्रिज करवा दिए गए है.
* मास्टरमाइंड इरफान 10 फेल
पुलिस जांच में अब तक पता चला है कि इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड इरफान 10 वी फेल है तथा उसी ने वेबसाइट बनाकर लोगों को लालच देकर निवेश करवाया. प्रमोटर लोगों से पैसे लेकर मास्टरमाइंड के खाते में पैसे डालते थे तथा वेबसाइट पर संबंधीतों के नाम पर क्वाईन दर्शाए जाते थे. यह गोरख धंधा वर्ष 2016 से चल रहा था.
* टार्गेट पुरा करने वाले प्रमोटर को गिफ्ट दी जाती थी गाडिया
गौरतलब है की इस टोली ने वेबसाइट बनाकर लोगों से कई निवेश करवाने के लिए प्रमोटर नियुक्त किए थे. टारगेट पूरा करने वाले प्रमोटरों को महंगी गाड़ियां गिफ्ट में दी जाती थी. जितनी भी महंगी गाड़ियां जब्त की गई है वो इसी मास्टर माईंड के नाम पर है.
* वेबसाइट पर क्वाईन के दर कम ज्यादा किए जाते थे
जांच में यह भी पता चला है की इस वेबसाइट पर कभी क्वाईन की कीमत काफी बढाकर तो कभी काफी कम भी कर दी जाती थी. ज्यादा लाभ के लालच में लोगों ने एक नहीं बल्कि कई प्रमोटरों के जरिए राशि निवेश की है. पुलिस का कहना है की जालना में मुख्य आरोपी किरण खरात और दीप्ति खरात के साथ ही और कितने प्रमोटर काम कर रहे थे इसकी जांच के लिए आरोपियों को 8 फरवरी तक की पुलिस रिमांड में लिया गया है.
* नए प्रमोटरों के नामों को लेकर भी हो रही शिकायतें
इस बीच शहर के कन्हैया नगर निवासी अंकुश खरात ने जालना जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पुराना जालना के साबर कच्छी और एक मोबाइल शॉप चालक सोहेल कच्छी के नाम की शिकायत कर कहा है कि इन लोगों ने भी बतौर प्रमोटर शहर के कई लोगों से बडी राशि निवेश करवाई है. इनकी जांच करने की मांग की इस ज्ञापन में की गई है. सूत्रों की मानें तो अकेले जालना शहर में ऐसे कई प्रमोटर है जिन्होंने अपने साथ काम करने के लिए कई लोगों को सब प्रमोटर के रूप में भी नियुक्त किया था. पुलिस जांच भी इसी दिशा में चल रही है की कितने लोगों ने बतौर प्रमोटर काम किया है तथा कितने लोगों से निवेश करवाया गया है. आर्थिक गुन्हा शाखा के पास अब तक ११६ लोगों ने लिखित में शिकायतें दर्ज करवाई है.
* किरण खरात और दीप्ति खरात की अग्रिम जमानत पर 7 फरवरी को सुनवाई

इस बीच शनिवार को मुख्य आरोपी किरण खरात और दीप्ति खरात की अग्रिम जमानत पर सुनवाई होनी थी लेकिन इस बढा दिया गया है. अब यह सुनवाई ७ फरवरी को होगी.