अमजद खान मराठवाडा रत्न पुरस्कार से सम्मानित

जालना:  कोरोना काल में सभी धर्म के कोरोना मृतक के लिए शमशान भूमि तथा कब्रिस्तान में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी अंतिमक्रिया में प्रशासन और मृतक के परिवारों का सहयोग करने के साथ ही विविध सामाजिक उपक्रम चलाकर जनता की सेवा करने के चलते समाजसेवी अमजद खान अकबर खान को मराठवाडा रत्न पुरस्कार से नवाजा गया. 

स्थानीय  कला क्रीडा दूत फाऊंडेशन महाराष्ट्र, स्वप्नपूर्ती सांस्कृतिक व क्रीडा मंडल जालना तथा लोकहित सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार ४ फरवरी को जालना में  संपन्न हुए सम्मान समारोह में पूर्व सभापति अकबर खान, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष  शेख चांद पीजे, शब्बीर अंसारी, शिवसेना जिलाप्रमुख भास्कर आंबेकर के साथ ही मान्यवर मौजूद थे. 

कोरोना काल में अमजद खान ने कोरोना मृतक की अंत्यविधी के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई, उस दौरान नागरिकों के लिए रक्तदान शिविर तथा स्वास्थ्य शिविर के साथ ही शहर की झुग्गी झोपड़पट्टी में जाकर जरूरतमंदों को राशन किट प्रदान किए गए.  इसी के चलते उन्हें मराठवाडा रत्न पुरस्कार से नवाजा गया.  उनकी इस उपलब्धि के चलते उनका सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है. 

फोटो: समाजसेवी अमजद खान को मराठवाडा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.