
व्यापारी महासंघ अध्यक्ष पद पर हस्तीमल बंब
जालना: व्यापारी महासंघ जालना जिले के सभी तहसील और ग्रामीण विभाग के पदाधिकारियों की बैठक २ फरवरी को जालना में संपन्न हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर हस्तीमल बंब का चयन किया गया.
बैठक की प्रस्तावना सह सचिव जगन्नाथ थोटे ने की. कोषाध्यक्ष अतुल लढ्ढा ने खर्च का हिसाब सभी के समक्ष रखा. उपाध्यक्ष सुखदेव बजाज ने कार्यकारिणी के तीन वर्ष पूरे होने के चलते नए कार्यकारिणी का प्रस्ताव रखा. सभी ने हस्तीमल बंब का एक बार फिर जिलाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध रूप से चयन किया.
इस समय हस्तीमल बंब ने पिछले तीन सालों में विशेष कर कोरोना काल में किए गए समाज उपयोगी कामों की रूपरेखा सभी के समक्ष रखी.
बैठक में महिला मोर्चा की आनंदी अय्यर, सचिव प्रवीण मोहता ने भी विचार व्यक्त किए. सभी तहसील और गांव शाखा के पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल का ब्योरा प्रस्तुत किया.
बैठक के लिए रामभाऊ मोहिते, शशिकांत रोडे, प्रमोद जोशी,एड सुब्रह्मण्यम अय्यर, जयनारायण दरक, द्वारकादास बजाज, अशोक तोष्णीवाल, गणेश बोबडे, संतोष बोबडे, तुलसीराम गिराम ने परिश्रम किया. सूत्रसंचालन व आभार प्रदर्शन सचिव प्रविण मोहता ने किया.
