
डॉ प्रतीक लाहोटी को राज्यपाल के हाथों पुरस्कार प्रदान
जालना: बडी सडक स्थित डॉ लाहोटीज् मल्टीस्पेशलीस्ट डेंटल केयर हॉस्पिटल के रुट कॅनाल स्पेशलिस्ट डॉ प्रतीक विनोद लाहोटी का एक फरवरी को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों राजभवन में सम्मान किया गया. १ फरवरी को संपन्न हुए इस समारोह में उन्हें दंत चिकित्सा क्षेत्र में ‘एक्सलन्स इन डेंटिस्ट्री अवार्ड’ इस राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया.
उनकी इस सफलता पर उनका अभिनंदन जालना एज्युकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रा सुरेश लाहोटी, सुदेश करवा, विजय राठी, रोटरी के नियोजित प्रांतपाल डॉ सुरेश साबू, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नीरज अग्रवाल, सचिव डॉ सुमित राठी, रोटरी क्लब आॅफ जालना मिडटाउन के अध्यक्ष धवल मिश्रीकोटकर, सचिव सागर दक्षिणी, निखिल जायसवाल, प्रतीक जेथलीया, करन शहा आदि ने किया.
