
नकली वेबसाइटों के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी चार गिरफ्तार * *3 करोड़ ४४ लाख रुपए फ्रिज, दो करोड 44 लाख की महंगी गाड़ियां और अन्य सामान जब्त
* मुख्य आरोपियों की एंटीसिपेटरी बेल पर आज है सुनवाई
जालना: जालना में करोड़ों रुपए के क्रिप्टो करेंसी (जीडीसीसी) घोटाले की जांच में लगी साइबर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस की टीम ने क्रिप्टो के नाम से चलायी जा रही नकली वेबसाइट का उपयोग करने वालों का पता लगाते हुए पुणे में छापामार कार्रवाई कर अलग अलग जगह से चार लोगों को गिरफ्तार किया. इस बीच इस मामले से जुड़े मुख्य आरोपी किरण खरात और उसकी पत्नी दीप्ति खरात की एंटीसिपेटरी बेल को लेकर शनिवार को सुनवाई होनी है.

* नकली वेबसाइट बनाकर लोगों से करवाते थे निवेश
साइबर पुलिस को मामले की जांच के दौरान पता चला था कि लोगों को लालच देने के उद्देश्य से नकली वेबसाइट बनाई गई थी. जांच में यह भी पता चला की इस वेबसाइट का उपयोग महाराष्ट्र के पुणे और कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी के साथ ही गुजरात से भी हो रहा था. इस बीच मामले से जुड़े आरोपी पुणे में होने की खबर मिलते ही. पुलिस की दो टीमों ने पुणे में अलग – अलग जगह छापे मारकर 4 आरोपियों को धर दबोचा तथा उनके घर और कार्यालयों की तलाशी ली गई.
* जो चार आरोपी गिरफ्तार किए गए उनमें इरफान सय्यद (45), वेंकटेश दशरथ भोई (30), रमेश बाबुराव उत्तेकर (53) और अमोध वसंत मेहतर (48).
* महंगी फोर व्हीलर गाड़ियों, लैपटॉप, मोबाईल जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पुणे के ठिकानों पर छापे मारकर लोगों से निवेश कर हासिल किए गए पैसों से खरीदी गई चार महंगी फोर व्हीलर गाड़ियां जब्त की जिसमें जॅग्वार, बीएमडल्यु, थार सहित अन्य गाड़ियां है. इसमें जॅग्वार गाडी की कीमत देड करोड़ से अधिक की बताई गई. इसी के साथ आरोपियों के पास से तीन लैपटॉप, तीन कंप्यूटर, 9 महंगे मोबाइल फोन भी जब्त किए गए. जब्त किए गए माल की कीमत 2 करोड़ 44 लाख बताई गई.
* 3 करोड़ 44 लाख रुपए का डिपॉजिट किया गया फ्रिज
इस बीच आरोपियों के तथा उनके रिश्तेदारों के बैंक खातों को भी पुलिस ने खंगाला. करीब 3 करोड़ 44 लाख रुपए की राशि को बैंकों में ही फ्रिज कर दिया गया है.

* जालना से कुल 116 शिकायत हुई प्राप्त
गौरतलब है कि इस मामले में पहली शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जनता से अपील की थी कि जिन लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी हुई है वे पुलिस में शिकायत दर्ज करें. जालना में अब तक 116 लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है. इन लोगों के करीब 2 करोड़ 69 लाख रुपए निवेश के नाम पर यह कहते हुए लिए गए थे की उन्हें 11 प्रतिशत दर से हर माह पैसे भी मिलेंगे तथा मूल राशि की वैल्यू भी कई पट बढ जाएगी. लेकिन जब कुछ भी नहीं मिला तो यह लोग अपने पैसे मांगने गए जिस पर किरण खरात ने इन लोगों को गालियां देकर भगा दिया.
* मुख्य आरोपियों की अग्रिम जमानत पर आज होनी है सुनवाई
इस बीच मुख्य आरोपी किरण खरात और उसकी पत्नी दीप्ति खरात ने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया हुआ है. जिसकी सुनवाई शनिवार को होनी है. अब इन चारों की गिरफ्तारी के बाद जमानत होगी या नहीं इसपर सभी की नजर है.
* शहर में प्रमोटरों की संख्या भी काफी अधिक, कई हुए अंडरग्राउंड
जालना शहर में कई रईसों ने भी इस गोरखधंधे में बतौर प्रमोटर काम करते हुए कई लोगों से करोडों का निवेश करवाया था. विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो यह प्रमोटर अब अंडर ग्राउंड हो चुके है.
