
नदी में बायो मेडिकल वेस्ट डालने पर मेडिकल चालक पर कार्रवाई
जालना: जालना शहर की सिना नदी को शहर के विविध सामाजिक संगठनों द्वारा साफ करने का अभियान चलाया जा रहा है ताकि नदी प्रदूषण मुक्त रहे. इस बीच सीना नदी के पात्र में आज बड़ी मात्रा में मेडिकल वेस्ट डाला गया. इसके फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए नगर पालिका ने हरकत में आते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी.

जालना में पता चला की सनी नदी में जो बायोमेडिकल कचरा डाला गया है वो दवा बाजार स्थित श्री अष्टविनायक मेडिकल का बायोमेडिकल कचरा है.
इस बायोमेडिकल कचरे में सिरिंज, इंजेक्शन, एक्सपायर दवाइयों, सलाईन कीट आदि का समावेश था. नगर परिषद स्वच्छता विभाग प्रमुख पंडीत पवार, स्वच्छता निरीक्षक अशोक लोंढे ने दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए उसे जनता का स्वास्थ खतरे में डालने के लिए नोटिस दी गई तथा २५ हजार रुपए का दंड लगाया गया. साथ ही आइंदा से मेडिकल कचरा नदी मात्र में नहीं डालने को लेकर माफीनामा भी लिख कर लिया गया.

फोटो: जालना में सीना नदी पात्र में फेंके गए मेडिकल वेस्ट की तस्वीरे मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर पालिका से संबंधित मेडिकल चालक पर कार्रवाई की.
