भाजपा ने दरगाह पर चढाई चादर

जालना: सूफी संत दरगाह हजरत सैय्यद अहमद शेर सवार के उर्स के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला उपाध्यक्ष भास्कर आबा दानवे ने रविवार को दरगाह पर चादर चढाई. 

इस समय दरगाह के मुतवल्ली सैयद जमील मौलाना ने भास्कर दानवे सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारियों को इस्लाम से जुड़ी कई ऐतिहासिक वस्तुओं का दिदार करवाते हुए इसकी विशेषता से उन्हें रुबरु किया.  

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव अतीक खान, रोशन चौधरी, गंभीर पडुल, मनोज इंगले, सैयद इमरान, नदीम कुरैशी, मिर्जा, जुनैद, शेख कलाम, डोंगर सिंग साबले, मनोज पाचपुला, आनंद झारखंडे, सय्यद यूनुस, जब्बार शेख, सुनील लाखे, रफीक सैयद, अफसर शेख, इमरान सय्यद, नितिन उकंडे,सादिक शेख, हैदर शेख आदि उपस्थित थे. 

फोटो: सूफी संत दरगाह हजरत सैय्यद अहमद शेर सवार के उर्स के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला उपाध्यक्ष भास्कर आबा दानवे ने रविवार को दरगाह पर चादर चढाई.