समृद्धी महामार्ग पर ट्रक पलटने से ९ भैंसों की मौत

जालना: समृद्धी महामार्ग पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.   से औरंगाबाद की ओर जा रहे ट्रक में ४० भैंसों को ले जाया जा रहा था.  सोमवार की शाम को ट्रक बदनापुर के पास पलट गया इस हादसे में ९ भैंसों की जगह पर ही मौत हो गई. 

मध्यप्रदेश से  १४ टायर का ट्रक क्रमांक  एमपी 20 एचपी- 6351 

भैंसों को लेकर नागपुर पहुंचा था तथा वहां से समृद्धी महामार्ग होते हुए औरंगाबाद की ओर जा रहा था. सोमवार की शाम ५ बजे जब ट्रक बदनापुर के पास पहुचा तब गाडी पूरी रफ्तार पर थी तथा चालक का गाडी पर से नियंत्रण छुट गया. ट्रक पलटी हो जाने के कारण गाडी पर सवार जानवर एक दूसरे के ऊपर गिरे तथा कुछ जानवर दूर तक घसीटे भी गए. ९ भैंसों की जगह पर ही मौत हो गई.  

घटना की जानकारी मिलते ही महामार्ग पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच. जानवरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा तथा वाहन को सड़क किनारे लगाकर सड़क की यातायात सुचारु की. इस समय पुलिस निरीक्षक शिवाजी बंटेवाड, उप निरीक्षक नारायण शेलके, हेका ढोबाल, जोहर सिंह कलानी सहित अन्य ने घटनास्थल पर मदद कार्य को अंजाम दिया.

फोटो: समृद्धी महामार्ग पर सोमवार शाम को ट्रक पलटी हो जाने से ९ भैंसों की जगह पर ही मौत हो गई