पति करता रहा युवती पर बलात्कार, पत्नी देने लगी पहरा

* गन्ना कटाई टोली की युवती पर मुकादम ने किया बलात्कार

जालना:  गन्ना कटाई टोली की एक युवती पर उसी के मुकादम ने बलात्कार किया तथा इस दौरान मुकादम की पत्नी बाहर पहरा देने लगी. यह घटना परतुर तहसील के आष्टी स्थित रायगव्हाण में घटी. 

इस मामले में पिडीत युवती द्वारा अंबड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामला आष्टी पुलिस थाने को वर्ग कर दिया.  

पिडीत युवती ने अपनी शिकायत में कहा की वो गन्ना कटाई टोली के साथ पिछले चार माह से आष्टी तहसील के रागव्हाण में गन्ना कटाई का काम कर रही है.  गन्ना तोड़ मुकादम राम भगवान जाधव ( निवासी रामगव्हाण खुर्द)) ने इस टोली को यहां काम पर रखा है.  

शुक्रवार २७ जनवरी की सुबह ६.३० बजे जो वो रायगव्हण में गन्ने के खेत में गन्ना तोड़ने का काम कर रही थी. इस समय राम जाधव की पत्नी ने युवती को फोन किया तथा कहा की खेत से वापस अपने ठिकाने पर लौट आए. इसके बाद जब युवती ठिकाने पर पहुंची तब राम जाधव की पत्नी ने उसे कुछ काम से घर के कमरे के भीतर भेज दिया तथा दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. उस कमरे में राम जाधव पहले से ही था उसने युवती के साथ जोर जबरदस्ती कर बलात्कार किया जबकि उसकी पत्नी बाहर पहरा देने लगी. युवती अंदर से दरवाजा खोलने की मिन्नत कर गिड़गिड़ाने लगी लेकिन उस बलात्कारी की पत्नी बाहर दरवाजे पर खडे होकर कहने लगी कि तू ऐसा करने नहीं देगी तो मुकादाम तेरी जान ले लेगा. 

इसके बाद दोनों पति पत्नी ने युवती को डरा धमकार कहा की यदि टोली में किसी को भी इसके बारे में बातगी तो जान से मार देंगे. 

इस मामले में पीड़िता ने अंबड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. मामला आष्टी पुलिस थाना क्षेत्र का होने के कारण पुलिस ने मामला आष्टी थाने के सुपुर्द कर दिया है.  पुलिस ने बलात्कार करने वाले राम जाधव को गिरफ्तार कर लिया है.