कांग्रेस ने जिलाधिकारी के समक्ष रखी मांगे * बेमौसमी बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा देने सहित अन्य मांगे रखी

जालना: जालना जिले में विशेष रूप से बदनापुर तहसिल के रोशनगाँव, शेलगाँव, बाजार गेवराई, दाभाड़ी, बावनेपांगरी, महसुल मंडल के साथ-साथ जाफराबाद तहसिल के टेंभूर्णी, घनसवांगी में सुखापुरी, कुंभारपिंपलगाँव, भोकरदन तहसिल के कई इलाकों में बेमौसमी बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान का पंचनामा कर मुआवजा देने की प्रमुख मांगों के साथ ही अन्य कई मांगों को लेकर शुक्रवार को जालना जिला कंग्रेस की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में जो अन्य मांगे रखी गई है उसमें केंद्र सरकार व राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण बाजार में कपास, सोयाबीन, अरहर, जड़ी-बूटी, सरसों आदि के दाम लगातार गिर रहे हैं, जिससे किसान बेहाल हैं. मोदी सरकार के भारी दबाव में कपड़ा, परिधान और खाद्य तेल उत्पादों के सौदों को वायदा बाजार में प्रतिबंधित कर दिया गया, जिससे बड़ी संख्या में वस्तुओं की कीमतें गिर गईं. धन्नासेठों की लॉबी के लाभ के लिए केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है. किसानों को नुकसान तथा रईसों को लाभ के मंत्र पर सरकार चल रही है.

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जालना जिले से गुजरने वाले समृद्धी महामार्ग के कारण किसानों के खेतों में पानी रुक जाने के कारण उनकी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. इस पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए.
ज्ञापन में यह भी कहा गया की मांगे पूरी नही होने पर कांग्रेस द्वारा जिले भर में आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.

ज्ञापन देते समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख, आरआर खड़के, राजेंद्र राख, अब्दुल रफीक, नंदा पवार, नारायण वाडेकर, सुभाष कोलकर, ज्ञानेश्वर कदम, श्रवण कुमार अक्षय, शेख शमशुद्दीन, इकबाल कुरैशी, नवाब डांगे, ओमप्रकाश अठे, गणेशराव अठे, गणेश चंदेडे, शिवाजी वाघ, मौली तानपुरे, मथुराबाई सोलंके, शिवप्रकाश चितलकर और बड़ी संख्या में कांग्रेस कमेटी के सदस्य मौजूद थे.

फोटो: शुक्रवार को जालना जिला कांग्रेस की ओर से जालना जिलाधिकारी को विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.