राज मोहम्मद तांबोली का सम्मान

जालना: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बदनापुर तहसील कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला परिषद के शिक्षक आरके शेख उर्फ राज मोहम्मद तांबोली का तहसिलदार रमेश मुंडलोड ने विशेष रूप से सम्मान किया.

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव प्रक्रिया में मतदाता पंजीयन के लिए विशेष कार्य करने के चलते उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया.   उनकी इस सफलता पर उनका सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.

फोटो: बदनापुर तहसीलदार ने गुरुवार को राज मोहम्मद तांबोली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.