अशफाक पठान इंडियाज प्राईड पुरस्कार से सम्मानित

जालना: जालना के सामाजिक कार्यकर्ता तथा मानव अधिकार संगठन के मराठवाड़ा प्रदेशाध्यक्ष अशफाक पठान को मुंबई में २६ जनवरी को शिवसेनाप्रमुख स्व बालासाहेब ठाकरे और सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में इंडियाज प्राईड पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि पर उसका सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.   

फोटो: जालना के अशफाक पठान को इंडियाज प्राईड पुरस्कार से नवाजा गया.