शिवसेना द्वारा शहर के गड्ढों गिनती कर नामकरण करने की स्पर्धा 

* शहर की  जर्जर सड़कों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जाएगा 

* भास्कर आंबेकर ने नागरिकों को बडी संख्या में भाग लेने की अपील की.  

जालना: जालना नगर पालिका में निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं होने के कारण शहर का बुरा हाल है. करीब सवा वर्ष से यहां पर प्रशासक का राज है जिसमें जनता बेहाल हो चुकी है. शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए शिवसेना की ओर से शहर के गड्ढों की गिनती कर इनका नामकरण करने का अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थिति रहने का आह्वान शिवसेना जिलाप्रमुख भास्कर आंबेकर ने किया है.  

३० जनवरी सोमवार सुबह ७ बजे नूतन वसाहत से शहर के गड्ढों की गिनती करने की स्पर्धा शुरू होगी. विजेताओं पहला पुरस्कार 1001/-,  दूसरा 501/-, तीसरा 301/-  तथा प्रोत्साहन के रूप में  100/- रुपए के पांच पुरस्कार दिए जाएंगे. स्पर्धकों को गड्ढों की गिनती कर उन्हें नाम देना होगा.  

भास्कर आंबेकर ने कहा कि जालना शहर की नूतन वसाहत सडक के साथ ही बडी सडक सहित कई प्रमुख मार्ग पूरी तरह खस्ताहाल हो चुके है. नुतन वसाहत पर अभियान के बाद भी यदि प्रशासन की नींद नहीं खुलती है तो विविध चरणों में शहर के सभी सड़कों पर अभियान चलाया जाएगा.  

फोटो: भास्कर आंबेकर.