
पयामे इंसानियत फोरम द्वारा सरकारी अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारियों का सम्मान
जालना: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जालना स्थित पयामे इनसानियत फोरम द्वारा गुरुवार को जालना जिला सरकारी अस्पताल में वैद्यकिय सेवा उपलब्ध कराकर मरीजों की सेवा करने के चलते अस्पताल के वैद्यकी अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया गया.

कार्यक्रम की प्रस्तावना शब्बीर शेख ने करते हुए कार्यक्रम का उद्देश्य सभी के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि देश इंसानों से बनता है तथा इनसानी सेवा के लिए सभी को काम करना जरूरी है. इस समय जिला शल्यचिकित्सक डॉ अर्चना भोसले, डॉ आशिष राठोड ने पयामे इनसानियत द्वारा चलाए जा रहे विविध उपक्रमों की सराहना की और कहा कि सभी एक साथ मिलकर काम करते रहेंगे तो देश तरक्की करेगा.
इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए अब्दुल अजीम खान, समीर कुरैशी, सय्यद आबिद अली, अब्दुल रहमान, अब्दुल समद, जुबेर बावला, अबू जर शेख, पयामे इनसानियत की टीम ने परिश्रम किया.
फोटो: पयामे इनसानियत फोरम द्वारा गुरुवार को जिला सरकारी अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर डॉक्टरों और कर्मचारियों का स्वागत किया गया.
