
मराठवाड़ा रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जालना तीसरे स्थान पर
जालना: जालना स्केटिंग एसोसिएशन और जालना क्रिडाधिकारी कार्यालय के सहयुक्त तत्वावधान से जालना क्रिडा संकुल में संपन्न हुई मराठवाड़ा रोलर्स स्केटिंग प्रतियोगिता में जालना जिले की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
जालना में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में मराठवाड़ा के सभी जिलों से २०० खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें जालना के 43 खिलाड़ी शामिल थे. जालना की टीम ने १० स्वर्ण पदम, ६ रजत पदक और १० कांस्य पदक प्राप्त किए.
जालना के सफल खिलाड़ियों में शिवाजी सोनवणे, इब्राहिम सिद्दीकी, आरव शिंदे, भूमी बगडिया, वेदा नवलकर, जान्हवी खांडेकर, प्रांजल पाचफुले, शेख मोहम्मद कैफ, रिया शेलके, प्रहसित अल्टो ने स्वर्ण पदक जीता. पियुष चोपडे, वेदान्त राठोड, विवान शाह, दक्ष अमृतया, अदिबा खान, जैद शेख ने रजद तथा धीरेंद्र वीर, स्निथिक राठी, श्रीपत काले, सार्थक जैन, रिदान सांबरे, शेख बिलाल, श्रमण चंडालिया , शौर्य पगारे, चिराग गिन्डोडिया, शेख अब्दुल मलिक ने कांस्य पदक हासिल किया. इन सभी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन प्रशिक्षण सैय्यद निसार और फहीम खान ने किया.
सफल खिलाडियों का अभिनंदन जालना जिलाधिकारी डॉ विजय राठौड़, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के पुलिस अधीक्षक पराग नवलकर, जिला क्रीड़ाधिकारी अरविंद विद्यागर, रेखा परदेशी, वैशाली सरदार, एसोसिएशन के अध्यक्ष एड अमजद पठान, प्रवीण पाचपुले, अरविंद देशमुख, भाजपा व्यापारी मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज पाचफुले, भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव अतीक खान, एमआयएक जालना जिलाध्यक्ष शेख माजेद, समाज सेवक अमजद खान, संजय कुलकर्णी, कैलास बचाटे, सय्यद शब्बीर ने अभिनंदन किया.
