इंटक बीडी यूनियन कार्यकारिणी घोषित

जालना: जालना में पिछले ६० वर्ष से कार्यरत बीडी मजदूरों की यूनियन मराठवाडा राष्ट्रीय बीड़ी मजदूर संघ इंटक की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई. संगठन के विभागीय अध्यक्ष विठ्ठलराव कदम ने कार्यकारिणी की घोषणा की इस समय इंटक के जिलाध्यक्ष डॉ राधेश्याम जायस्वाल उपस्थित थे.

नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर कमलाबाई लखापति, कार्याध्यक्ष उषाबाई म्याक, उपाध्यक्ष जमनाबाई बिल्ला, आनंदाबाई मारपेल्ली, लक्ष्मीबाई बल्लेवार, महासचिव पद पर डॉ राधेश्याम जायस्वाल, कोषाध्यक्ष सायन्ना चिलवर, सदस्यों में ममताबाई बुरला, चंपाबाई पारे, मंगलाबाई सालुंके, राजुबाई कोटकर, सुनिता गडदेवार, राजश्री हट्टेकर, संगीता, मनीषा शेरला, कल्पना चित्राल, गिताबाई मारपेल्ली, राजव्वा बास, देविदास तल्ला का समावेश है. 

नई कार्यकारिणी का सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.