
कैंटीन डे में बच्चों ने दिखाया व्यापार व्यवसाय में अपना हुनर * डॉ. रफिक झकेरीया उर्दू स्कूल और सेन्ट मेरी इंगलिश स्कुल का उपक्रम
जालना: ह्यूमन चाइल्ड वेलफेयर अॅण्ड एज्युकेशन सोसायटी जालना द्वारा संचालित डॉ. रफिक जकेरीया उर्दू प्रा स्कूल और पुराना जालना स्थित सेंट मेरीज स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को स्कूल के प्रांगण में कैंटीन डे का आयोजन किया था. इस समय बच्चों ने खाद्य सामग्री बनाई भी तथा इसकी बिक्री भी की.
कैंटीन डे का उद्घाटन संस्था की सचिव फरीदा जबीन के हाथों किया गया. कार्यक्रम के तहत बच्चों ने अपने हाथों से तैयार किए डिश, पाव भाजी, वडा सांबर, डोसा, समोसे, दही वडे, पानी पुरी, चटपटे, चना मसाला, पापड मसाला सहित अन्य खाद्य सामग्री बनाई भी तथा उसकी बिक्री करते हुए सभी को अपने औद्योगिक और व्यापार हुनर से रुबरु किया.

इस उपक्रम को सफल बनाने के अदिला फिरोज खान, असिया शेख, शेख तरन्नुम नजीर, मोहम्मद उमेर, अफिफा शेख, फरान शेख, सारा शेख, मुहशिर शेख, मदिया शेख आमेर, तबरेज अनम शेख इन विद्यार्थियों का विशेष परिश्रम रहा.
इस उपक्रम को संस्था के अध्यक्ष अब्दुल रफिक के मार्गदर्शन में शिक्षक वर्ग से सनोबर मिस, सबा अंजुम मिस, गुल अफरोज मिस, तबस्सुम मिस, आस्मा मिस, शबाना मिस, उमा मिस, यास्मीन मिस ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उनका सहयोग किया.
