गांधी नगर में हर सुविधा उपलब्ध करवाएंगे – अमजद खान * मुफ्त मेडिकल कैंप का ६०० लोगों ने लिया लाभ * कोरोना योद्धाओं का भी किया सम्मान

जालना: जालना शहर को औद्योगिक और व्यापारिक दृष्टि से दुनिया के नक्शे पर लाने वालों में केवल इस शहर के रईसों का ही योगदान नहीं है बल्कि शहर की झुग्गी छोपडपट्टियों में रहने वाले मजदूरों, हमालों तथा यहां के मेहनतकश लोगों की मेहनत भी है. गांधीनगर जालना शहर का सबसे महत्वपूर्ण इलाका है.  यहां के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जनजागृति करने के उद्देश्य से मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था. आगे भी नागरिकों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. 

यह आश्वासन समाज सेवक अकबर खान ने दिया. गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को अकबर खान अमजद खान मित्र मंडल की ओर से एकदिवसीय मुफ्त मेडिकल कैंप, नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के तहत कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया. 

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पूर्व राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर ने गांधीनगर में समाजसेवी अकबर खान द्वारा चलाए जा रहे विविध उपक्रमों की सराहना की तथा उनके कार्य में हर तरह की मदद का आश्वासन दिया. 

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रमुख अतिथि के रूप में शिवसेना जिलाप्रमुख भास्कर आंबेकर, पूर्व सभापति अकबर खान बने खान, नगरसेवक आरिफ खान, आलम खान पठान, अनवर मिर्जा, बाला परदेसी, शैलेश घुमारे, अफसर चौधरी मौजूद थे.

दिन भर चले मेडिकल कैंप में करीब ६०० मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई. नेत्र जांच शिविर भी संपन्न हुआ. 

कार्यक्रम के तहत जिन लोगों को कोरोना योद्धा के रुप में सम्मानित किया गया उनमें  डॉ आशीष राठोड, कुलभुषण मराठे, डॉ अमोल दहयालकर, डॉ संदीप, डॉ अजीम, शेख मुजीब, डॉ सिंगार, डॉ जफर इकबाल खान, डॉ आसेफ, डॉ मुजम्मिल , डॉ इमरान खान, डॉ विजयसेनानी, डॉ जुनेद , डॉ शेख हमीद, डॉ ताजवर परवीन, डॉ सबा नवाज खान, डॉ आमेर बागवान, मुजम्मिल अख़्तर लीडर का समावेश है.

इस समय अजहर फाजिल को उर्दू क्षेत्र में साहिर ए कलाम पुरस्कार मिलने के चलते उनका भी विशेष रूप से सम्मान किया गया.  

कार्यक्रम को सफल बनाने में शाकीर खान, अब्दुल रहमान, शेख आबिद, नवाज खान, इरशाद खान, अमजद खान, शेख कलीम, शेख सादिक, जुनैद पटेल, शाकेर खान, शब्बीर बिल्डर, असलम मदनी, नासेर नाना आदि ने परिश्रम किया.

फोटो: गुरुवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जालना शहर के गांधीनगर में आयोजित मेडिकल कैंप में मरीजों की जांच करने के साथ ही उन्हें मुफ्त दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई.