बदनापुर स्टेशन से निकलने के बाद प्रसव शुरू हुआ; बच्चे का जन्म चलती ट्रेन में

जालना: पुणे-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन से परभनी के लिए एक महिला रिश्तेदार के साथ पुणे से गंगाखेड के लिए साधारण रेलवे कोच में यात्रा कर रही थी।बदनापुर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद उसे प्रसव पीड़ा हुई। जालना रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही उसने ट्रेन में एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया.

कुछ यात्रियों ने रेल यात्रा के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा होते देखा तो इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सेवा मुहैया करायी तो महिला ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया. महिला का नाम धनश्री किरण इचके है और वह परभणी जिले के गंगाखेड तालुका के बोरदा गांव की रहने वाली है.

बच्चे के साथ महिला सामान्य अस्पताल में भर्ती

इस बीच ट्रेन में बच्चे की गर्भनाल काटने की सुविधा नहीं होने पर जालना स्टेशन की रेलवे पुलिस ने फौरन जालना जिला अस्पताल की एंबुलेंस बुलाई और महिला को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई. साथ ही महिला को बच्चे समेत जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्त महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है और बच्चा व मां दोनों स्वस्थ हैं.