पठान रिलीज होते ही शाहरुख खान को चाहने वालों ने मनाया जश्न

* एसआरके वॉरियर्स ने काटा केक

* चार साल बाद शाहरुख की फिल्म हुई रिलीज

फोटो: जालना में शाहरुख खान को चाहने वालों में एसआरके वॉरियर्स ग्रुप की दीवानगी के सभी कायल है. आज इस ग्रुप ने रत्नदिप सिनेमागृह में केक काटकर तथा भारतीय तिरंगा फहराकर जश्न मनाया.

जालना: पुरी दुनिया में किंग खान को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. जालना में भी शाहरुख खान को चाहने वालों की दीवानगी देखते ही बनती है. 

चार साल बाद शाहरुख खान की फिल्म पठान आज रिलीज होने ही जालना में एसआर के वारियर्स ग्रुप ने रत्नदिप सिनेमागृह में केक काटकर जश्न मनाया तथा सभी को इसमें शामिल किया. इससे पहले वर्ष २०१८ में शाहरुख की फिल्म जीरो प्रदर्शित हुई थी. चार साल बाद पठान देखने के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बनता था. 

जालना में शाहरुख के फैन्स ने एसआरके वॉरियर्स नामक ग्रुप बनाया है तथा जब भी शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज होती है. यह लोग एक जैसी पोशाक पहन कर फिल्म देखने पहुंचते है. ग्रुप के करीब पौने दो सौ सदस्यों ने सबसे पहले अडवांस बुकिंग की थी तथा आज थिएटर पहुंच जश्न मनाया. इस समय पठान फिल्म के डायलॉग को भी इन लोगों ने अपने अंदाज में दोहराते हुए कहा की अपनी मौसम बिगड़ने वाला है शाहरुख आ गया है. 

ग्रुप के सदस्य रफिक नाथानी ने इस पूरे उत्सव का नियोजन किया था. इस समय थिएटर के संचालक विनोद अग्रवाल, निखिल अग्रवाल के साथ ही सैय्यद मोहसिन, शेख अकबर भाई सहित फिल्म देखने पहुंचे लोगों ने भी जश्न का लुत्फ उठाया.