
गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न * इकरा उर्दू स्कूल का उपक्रम
जालना: चिश्तिया एज्युकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित कबाड़ी मोहल्ला स्थित इकरा उर्दू स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस समय विद्यार्थियों ने विविध उपक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लिया.

कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा ६ ठी के छात्र शेख अरिश द्वारा कुरान की तिलावत से की गई. आयशा अजहर, उम्मे अयमन नई ने नाते पाक पेश की. मुख्याध्यापक मुजम्मिल खान ने गणतंत्र दिवस को लेकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.

छात्रा फायजा नौशाद, नवीरा शेख नासिर ने शानदार तकरीर की. कक्षा तीसरी और चौथी के छात्रों ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया. कक्षा ५ वी और ६ ठी के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुती दी.
इस समय स्कूल के विद्यार्थियों ने नेताओं की वेशभूषा धारण की थी. अकमल शेख अमीन ने चाचा नेहरू, अरीश शेख जहीर ने लाला लाजपत राय, बिलाल अलताफ ने सुभाष चंद्र बोस, यामीन सलीम ने महात्मा गांधी, अलीजा तौसीन, आयशा अजहर, अफिफा अजीम ने भी विविध किरदार निभाए. कक्षा १ ली और दूसरी के छात्रों ने ड्रामा प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष शेख वहीद ने सभी को मुबारकबाद दी. इसके लिए मुजम्मिल खान, शेख अतीक सहित शिक्षकवृंद और कर्मचारीवृंद ने परिश्रम किया.
