
शेर सवार उर्दू स्कूल में क्रीड़ा दिवस मनाया
जालना: जालना शहर के दरगाह राजा बाग शेर सवार परिसर में चलने वाले शेर सवार उर्दू स्कूल में मंगलवार को खेल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. जिसमें कक्षा १ ली से ४ थी तक के विद्यार्थियों ने विविध खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया.
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्याध्यापक सैय्यद जलील अहमद के हाथों किया गया. इस समय शिक्षिका काजी इरफान सहित अन्य उपस्थिति थे.
संगीत कुर्सी रेस में नशरा फिरोज बागवान ने प्रथम, नींबू रेस अरशान इमाम शेख, जलेबी कूद में साद यूसुफ शेख, थैला कूद में अजान मोहसिन सय्यद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
