तायक्वांदो में महारत हासिल करने से मिलते है कई लाभ – विपुल राय

* राज्यस्तरीय तायक्वांदो स्पर्धा के लिए ५० खिलाड़ियों का चयन

जालना: तायक्वांदो ओलंपिक में शामिल खेल है. इस खेल में महारत हासिल करने वालों को कई लाभ मिलते है. आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में भी अतिरिक्त अंक मिलते है. कुछ खास कर गुजरने वालों को प्रशासनिक सेवा में भी मौके मिलते है. यह जानकारी जय बजरंग फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विपुल राय ने दी.  

मंगलवार को शहर की तिरुपती प्लाझा में राज्य स्तरीय स्टेअर्स प्रतियोगिता के लिए जिला टीम का चयन करने के लिए आयोजित स्पर्धा में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेअर्स के जिला हेड अरविंद देशमुख ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में  विनोद राऊत, पूर्व नगरसेवक रमेश जाधव, मंगेशराव मोरे,  महेश भालेराव   टेक्निकल कमिटी हेड सचिन आर्य  तथा  स्पर्धा के आयोजक  तायक्वांदो प्रशिक्षक मयूर पिवल उपस्थित थे. 

इस समय अरविंद देशमुख ने भी अपनी बात रखते हुए तायक्वांदो खेल से जुड़ी कई तकनीकी जानकारी दी.  

इस स्पर्धा में १५० खिलाड़ियों ने भाग लिया. राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए अलग अलग ग्रुप से ५० खिलाड़ियों का चयन किया गया. 

फोटो: मंगलवार को जालना में राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई.