
गणतंत्र दिवस पर लॉयन्स द्वारा सामूहिक विवाह समारोह
जालना: लायंस क्लब प्रांत थ्री. टू .थ्री.फोर .एच.टू द्वारा प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया के संकल्पना के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को जालना शहर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है.यह जानकारी समिति के अध्यक्ष कमलकिशोर बगडिया ने दी.
गुरुवार को १० बजे से सामूहिक विवाह समारोह की शुरुआत होगी. इस समय प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया, उपप्रांतपाल सुनील देसरडा, गिरीश सिसोदिया, प्रांत सचिव अरुण मित्तल, प्रांत प्रशासकीय प्रमुख सुभाषचंद्र देविदान, कोषाध्यक्ष राजेश कामड़ के साथ ही उद्योजक, आश्रयदाता, प्रांत के पांचो विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम में लोगों को बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान समिति के अध्यक्ष कमलकिशोर बगडिया, सचिव मीनाक्षी दाड, उपाध्यक्ष किशोर पाटनी, कोषाध्यक्ष सुशील पांडे, प्रकल्प प्रमुख विनोद पवार, राजेश लुणिया, जयप्रकाश श्रीमाली, कमलकिशोर झुनझुनवाला, राधेश्याम टिबडेवाल, विजय गिंदोडिया, धर्मेंद्र कुमावत, द्वारकादास मुंदडा, मुरारीलाल गुप्ता, रामकुमार अग्रवाल आदि ने किया है.
* 11 जोड़ों की होगी शादी

सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा तथा नवविवाहितों को दानदाताओं के सहयोग से समिति द्वारा वस्त्र, मनी मंगलसूत्र, सांसारिक उपयोगी सामग्री भेंट की जाएगी.