
लॉयन्स क्लब गोल्ड द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को सामग्री वितरित
जालना: नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर सोमवार को लॉयन्स क्लब गोल्ड द्वारा लक्ष्मीकांत नगर स्थित प्रयाग विद्यालय के विद्यार्थियों को उनी टोपियां वितरित की गई. साथ ही अल्पोपहार भी दिया गया.
इस समय क्लब के अध्यक्ष अशोक हूरगट, सचिव रामकुंवर अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमल गोयल, गणेशलाल चौधरी, मुख्याध्यापिका भुतेकर सहित शिक्षकवृंद, कर्मचारीवृंद और विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.
