
विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें – विजय नवले * छात्रों के लिए रोटरी क्लब की ओर से करियर के विभिन्न अवसरों पर कार्यशाला
जालना: विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना आवश्यक है. भारत में करियर के लिए भविष्य उज्ज्वल है, यह प्रतिपादन पुणे के करियर गाइडेंस मोटिवेशनल स्पीकर प्रो विजय नवले ने किया.
रोटरी क्लब जालना की ओर से २३ जनवरी सोमवार को गुरु गणेश सभागृह में स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के छात्रों के लिए विभिन्न कैरियर के अवसरों के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. प्रो नवले इस समय विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.

आगे बोलते हुए, उन्होंने छात्रों को करियर के विभिन्न अवसरों और इसके लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन किया. अपने पसंदीदा क्षेत्र में काम करने पर ध्यान दें, उन्होंने कहा कि हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए, इस मौके पर विद्यार्थियों ने करियर को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछे तथा अपनी जिज्ञासा व्यक्त की. प्रो विजय नवले ने छात्रों की शंकाओं का समाधान किया.
रोटरी क्लब जालना के अध्यक्ष किशोर देशपांडे ने कहा प्रो. नवले अब तक 4000 से ज्यादा जगहों पर करियर गाइडेंस कर चुके हैं. 60 हजार से अधिक करियर के अवसर हैं जिसको लेकर वे छात्रों को विस्तृत मार्गदर्शन देने का काम कर रहे है.
कार्यक्रम की प्रस्तावना जेईएस कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ रमेशचंद्र अग्रवाल ने की. प्रा नवले का परिचय कुमार देशपांडे ने कराया. अंत में रोटरी क्लब के सचिव प्रशांत महाजन न आभार माना. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक, विद्यार्थी एवं रोटरी सदस्य उपस्थित थे.

<meta name="a.validate.02" content="9YcFhuE-ZGshGRnNDFfJCQOAZm3tZa0SaNfk" />