
अमजद खान अकबर खान मित्र मंडल की ओर से मुफ्त मेडिकल कैंप, दावा वितरण और नेत्र जांच शिविर के साथ ही कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन
गांधी नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन
जालना: जालना शहर के गांधी नगर में रहमानिया मस्जिद के पास २६ जनवरी गुरुवार की सुबह १० बजे से दोपहर २ बजे तक अमजद खान अकबर खान मित्र मंडल की ओर से मुफ्त मेडिकल कैंप, दवा वितरण और नेत्र जांच शिविर के साथ ही कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इसका उद्घाटन पूर्व पालकमंत्री विधायक राजेश टोपे करेंगे तथा अध्यक्ष के रूप में पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर उपस्थित रहेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में शिवसेना जिला प्रमुख भास्कर आंबेकर, भाजपा उपाध्यक्ष भास्कर दानवे, राकांपा नेता इकबाल पाशा, पूर्व सभापति अकबर खान, अब्दुल हफिज, शाह आलम खान, आरिफ खान, फिरोज लाला तांबोली, बाला परदेसी, नूर खान, शेख मूजीब, फारुख तुंडीवाले, हरीश देवावाले, शाहनवाज अहमद, मिर्जा अनवर बेग उपस्थित रहेंगे.
इस शिविर में डॉ आशिष राठोड, डॉ कुलभूषण मराठे, डॉ प्रसाद गायकवाड, डॉ अमोल दहयालकर, डॉ संदीप सोनसले, डॉ अजीम, डॉ सिंगारे, डॉ जफर खान, डॉ सासिफ, डॉ इमरान, डॉ मुजम्मिल, डॉ विजय सेनानी, डॉ जुनैद, डॉ अब्दुल हमीद और डॉ ताजवर परवीन मरीजों की जांच कर मार्गदर्शन करेंगे. जबकि नेत्र जांच डॉ सबा शाहनवाज खान और डॉ आमेर बागवान करेंगे.
इस अवसर पर नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान अमजद खान अकबर खान मित्र मंडल, इमदाद फाउंडेशन ग्रुप और लायमर सोशल ग्रुप द्वारा किया गया है.
