वाहनधारकों को एक साल में सवा पांच करोड़ जुमार्ना! 

* यातायात शाखा द्वारा कार्रवाई 

* वाहन मालिकों के  खिलाफ कोर्ट में भी केस

जालना:  जालना शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या  बढ़ती ही जा रही है. संकरी सड़कें, दोनों ओर अतिक्रमण, वाहन चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन शहर में यातायात की समस्या को जटिल बना रहा है.  नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात विभाग द्वारा नियमित रूप से दंडात्मक कार्रवाई की जाती है.  

पिछले एक साल में यातायात विभाग ने करीब 64 हजार वाहन मालिकों  पर ई-चालान के माध्यम से कार्रवाई करते हुए सवा पांच करोड़ रुपये जुमार्ना लगाया है. लेकिन  वाहन चालक मोबाइल पर आए संदेश को नजरअंदाज कर रहे हैं अब तक केवल  15 लाख का जुमार्ना ही वसूला जा सका है.   लिहाजा यातायात विभाग ने जुमार्ना नहीं भरने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ अब कोर्ट में केस दर्ज करना शुरू कर दिया है.

जालना शहर में वाहनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बावजूद सड़कों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.  इतना ही नहीं ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बजाय उल्लंघन करने वालों की भी तादाद बढ़ने लगी है. जालना शहर के साथ ही तहसील  इलाकों में भी ट्रैफिक की समस्या से नागरिक परेशान हैं.  यातायात विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का अभियान चलाया है.

वाहन चलाते समय फोन पर बात करना, सीट बेल्ट नहीं लगाना, ट्रिपल सीट यात्रा करना, नंबर प्लेट नहीं होना, अजीब नंबर प्लेट होना, वाहन के आवश्यक दस्तावेज न होना, साइलेंसर को संशोधित करना, तेज आवाज करने वाला साइलेंसर लगाना,   रिक्शा चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने के मामलों में पिछले  वर्ष 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के दौरान कुल 64 हजार  241 वाहन मालिकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की है.  जुमार्ने की यह राशि पांच करोड़ 39 लाख 48 हजार 700 रुपये है. 

जुमार्ना लगाने की नई व्यवस्था के तहत यातायात विभाग के कर्मचारियों का नया मोबाइल उपकरण उल्लंघन करने वाले वाहन की तस्वीर ले रहा है. वाहन पर लगी नंबर प्लेट से वाहन मालिक को वाहन पर कितना जुमार्ना लगाया गया है इसका संदेश सीधे रजिस्टर मोबाइल पर प्राप्त हो रहा है. जुमार्ने की राशि का भुगतान 15 दिन के अंदर करना अनिवार्य है.   हालांकि अधिकतर वाहन मालिक जुमार्ना राशि देने में आनाकानी कर रहे हैं. 

यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक गुणाजी शिंदे ने बताया कि जो लोग जुर्माना नहीं भर रहे है अब उन पर मामले दर्ज किए जा रहे है. अब तक  200 वाहन मालिकों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज किया जा चुका है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, वाहन मालिक लम्बित जुमार्ने की राशि का भुगतान तत्काल करें तथा  आगे की कार्यवाही से बचें.  

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाया गया दंड इस प्रकार है.