महिला का विनयभंग कर ६ लाख ६४ हजार का सामान लूटा

* एक पार्टी के तहसील अध्यक्ष सहित ४० लोगों पर मामला दर्ज

जालना:  परतुर शहर के जयभद्रानगर में रहने वाली ३८ वर्षीय महिला के घर में घुस कर उसका विनयभंग कर नगर राशी के साथ ही करीब ६ लाख ६४ हजार रुपए का सामना लूट कर ले जाने की घटना रविवार की दोपहर ३ बजे घटी. इस प्रकरण में सोमवार को परतुर पुलिस थाने में एक राजनीतिक पार्टी के साथ ही ३०-४० लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि, यह घटना पैसे के लेनदेन को लेकर घटी. 

रविवार को फरियादी महिला घर में अकेली थी. इस समय  संदीप गायकवाड, आकाश जाधव, रमेश भापकर, शिवा पाईकराव, विठ्ठल भापकर, आकाश शिवदास शिंदे, मनीष प्रीतम भवरे हाथ में चाकू, तलवार लेकर घर में घुस आए तथा घर में रखे सामान की तोड़फोड़ करने लगे. इन लोगों ने घर का काफी सामान की घर के बाहर फेंक दिया. 

इन लोगों के साथ ही अन्य २० से ३० महिला और पुरुष भी अपने चेहरे पर रुमाल बांधकर घर में घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे. इसमें से दो अज्ञात लोगों ने घर के बचे हुए पैसे कब दे रही हो यह कहते हुए महिला का विनयभंग किया. 

लूटपाट मचाते हुए इन लोगों ने घर में रखे ४० हजार रुपए कीमत के तीन मोबाईल, अलमारी में रखे नगद ५ लाख ३३ हजार रुपए और सोने चांदी के गहने सहित ६ लाख ६४ हजार रुपए का सामान लूट लिया. 

इस मामले में पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामला की जांच उपनिरीक्षक कमलाकर अंभोरे कर रहे है.