
शेर सवार उर्दू स्कूल में फ्रूट डे मनाया
जालना: जालना शहर के दरगाह राजा बाग शेर सवार परिसर में चलने वाले शेर सवार उर्दू स्कूल में शनिवार को बच्चों ने फ्रूट डे मनाया. इस समय विद्यार्थियों ने अलग अलग फलों को दर्शाने वाले पोस्टर बनाए तथा विविध फलों की जानकारी सभी को दी.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के अध्यक्ष सैय्यद जमील मौलाना के हाथों किया गया. इस समय कक्षा पहली से चौथी तक के छात्रों ने विभिन्न फलों और फलों के चित्रों के साथ भाग लिया.

फ्रूट डे पर सामूहिक गीत प्रस्तुत करने के बाद सभी विद्यार्थियों ने अपने अपने फल का नाम और उसमें पाए जाने वाले विटामिन के बारे में बेहतरीन जानकारी दी और यह भी बताया कि फलों को खाने से कौन कौन सी बीमारियों से बचा जा सकता है.
स्कूल के अध्यक्ष अलहाज सैयद जमील मौलाना ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों को बधाई दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के मुख्याध्यापक सैयद जलील अहमद और सह शिक्षिका काजी इरफाना बेगम ने परिश्रम किया. अंत में सह शिक्षक मोहम्मद मुजाहेद ना आभार माना.