सफा बैतूल माल द्वारा ४० बेवाओं को वजीफा प्रदान

जालना: सफा बैतूल माल द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी के चलते जरूरतमंद  बेवाओं को वजीफा प्रदान किया जाता है. सोमवार को औरंगाबाद चौफुली स्थित संगठन के कार्यालय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर ४० बेवाओं को ६० हजार रुपए का वजीफा दिया गया.

मुफ्ती फहीम ने बताया की बेवाओं को हर माह ५०० रुपए का वजीफा संगठन की ओर से दिया जाता है. इन लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो इस उद्देश्य से तीन माह में एक बार एक साथ उन्हें रुपए दिए जाते है. सोमवार को ४० बेवाओं को प्रत्येक १५०० रुपए इस तरह कुल ६० हजार रुपए का वजीफा दिया गया. 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मौलाना रईस, मुफ्ती फहीम, मुफ्ती फारुख, मुफ्ती सोहेल, मौलाना अकबर आदि उपस्थित.

फोटो:सोमवार को औरंगाबाद चौफुली स्थित सफा बैतूल माल के कार्यालय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर ४० बेवाओं को ६० हजार रुपए का वजीफा दिया गया.

सफा बैतुल माल द्वारा कई सामाजिक उपक्रम चलाए जाते है. जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना भी महत्वपूर्ण उपक्रम है. एक माह पहले शहर के ४० लोगों को व्यवसाय के लिए हाथ गाडिया तथा सब्जी और फ्रूट सहित अन्य सामान उपलब्ध कराकर रोजगार दिया गया था. इसके अलावा जो लोग बीमार होते है ऐसे जरूरतमंदों पर भी सालाना करीब दो लाख रुपए संगठन की ओर से खर्च किए जाते है. आगे भी इस तरह के उपक्रम जारी रखने की जानकारी मुफ्ती फहीम ने दी. 

फोटो:सोमवार को औरंगाबाद चौफुली स्थित सफा बैतूल माल के कार्यालय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर ४० बेवाओं को ६० हजार रुपए का वजीफा दिया गया.