
विधवा, विधूर, तलाकशुदाओं के लिए ऑनलाईन सम्मेलन
* ३० जनवरी तक नामांकन करने का आह्वान
जालना: भारतीय जैन संगठना द्वारा समाज के विवाह इच्छुक विधवा, विधुर, अपंग, विकलांग तथा तलाशुदाओं के विवाह के उद्देश्य से एक दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाईन वधू-वर सम्मेलन का आयोजन ५ फरवरी रविवार की सुबह ९ बजे से आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी राज्याध्यक्ष हस्तीमल बंब ने दी.
४५ वर्ष से कम आयु के उम्मीदवार इस सम्मेलन में भाग ले सकेंगे. पुरुष उम्मीदवार जो विधवा महिला को स्वीकारने की तैयारी में है वो भी इसमें भाग ले सकेंगे. तलाकशुदाओं को कोर्ट का आदेश देना जरुरी होगा. भाग लेने के इच्छुक लोगों को ३० जनवरी तक आवेदन करना होगा.

सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रूप से वेबसाइट पर भी आवेदन किया जा सकेगा. अधिक जानकारी के लिए शशिकांत मुणोत 9420477052, युजवल जैन मो. 9443338065, पुष्पा लुंकड मो. 8660777412 से संपर्क करने का आह्वान किया गया है.
जालना जिले में हस्तीमल बंब के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष दिनेश राका, उपाध्यक्ष कैलाश लुंगाडे, सचिव चेतन देसरडा, शहर अध्यक्ष संतोष मुथ्था, उपाध्यक्ष राजेश बाठिया, सचिव अजय पहाड़े, महिला अध्यक्षा नीता मुथ्था, सचिव मंजू कोटे , अभय सेठिया, पवन सेठिया, धनराज जैन, ताराचंद कुचेरिया, प्रकाश बोरा आदि परिश्रम कर रहे है.