मिनी मैराथन में जमकर दौड़े अभिभावक* सेंट मेरीज स्कूल स्वर्ण महोत्सव उपक्रम

जालना: जालना शहर की सेंट मेरीज स्कूल के ५० वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण महोत्सव के तहत विविध उपक्रम चलाए जा रहे है. इसी के तहत रविवार को अभिभावकों के लिए मिनी मैराथन का आयोजन किया गया था जिसमें अभिभावकों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया. 

प्रमुख अतिथि के रूप में जेईएस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य जवाहर काबरा और डॉ सिद्दीकी उपस्थित थे. इस समय स्कूल के प्राचार्य फादर मनोज, फादर अनिल, सिस्टर्स सहित शिक्षकवृंद और अभिभावक बडी संख्या में उपस्थिति थे. 

स्पर्धा ४० साल के नीचे तथा ४० साल के ऊपर वाले दो ग्रुप में संपन्न हुए. अंडर ४० ग्रुप में गौतमल ढवले प्रथम, रामेश्वर कलकुंभे द्वितीय तथा दिगंबर काकडे तीसरे स्थान पर रहे. ४० साल के ऊपर के ग्रुप में अंकुश अनपट प्रथम, निवृत्ती टेकाले द्वितीय तथा संतोष राठोड तीसरे स्थान पर रहे. 

फोटो: सेंट मेरिज स्कूल के स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को अभिभावकों के लिए मैराथन स्पर्धा  संपन्न हुई.