जालना एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला

जालना:  जालना एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से मंठा चौफुली स्थित कलश सीड्स के सभागृह में मंगलवार  24 जनवरी को शाम 5 से 7 बजे तक नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है.

        केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति की घोषणा की है. इसके अनुसार आगामी समय में शिक्षण कार्य कराया जाएगा. इसी के अनुरूप जालना एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से  प्राचार्यों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में नई शिक्षा नीति लागू करने के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है.

      जालना एजुकेशन फाउंडेशन के प्रो. सुरेश लाहोटी, सुनिल रायठठ्ठा, सुनील गोयल, सुरेश कुलकर्णी, दिलीप कुलकर्णी, गोविंद काबरा, डॉ. हितेश रायठठ्ठा  ने इस समय मुख्याध्यापकों और शिक्षकों को बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया है.