
मराठवाडा रोलर स्केटिंग स्पर्धा का उद्घाटन *९ जिले के २०० खिलाडियों ने दर्ज करवाई उपस्थिति
जालना: रविवार को जालना जिला क्रीड़ा संकुल में जालना स्केटिंग असोसिएशन, जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान से प्रथम मराठवाडा स्तरीय रोलर स्केटींग स्पर्धा का उदघाटन जालना जिलाधिकारी डॉ विजय राठोड और उत्पादन शुल्क विभाग के पुलिस अधीक्षक पराग नवलकर के हाथों संपन्न हुआ.
इस स्पर्धा में मराठवाड़ा के ९ जिले के २०० खिलाडियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में भास्करराव दानवे, निवृत्तीराव पाचफुले, अतीक खान, मनोज पाचफुले, अरविंद देशमुख, संजय कुलकर्णी, रेखा परदेशी, अमृता शिंदे, प्रेरणा राठोड , वैशाली सरदार उपस्थित थे.
पंच के रूप में इमरान खान, देवानंद नेमाने, आनंद मोरे, फईम खान, सैयद नासिर, असलम खान, मोहसिन मण्यार आदि उपस्थित थे.
स्पर्धा को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष एड अमजद पठान, उपाध्यक्ष प्रवीण पाचफुले, सचिव सय्यद निसार, सय्यद शब्बीर, कैलास बचाटे, अमजद खान, सय्यद अजरफ, शाकेर खान, नासेर नाना, जुनैद अंसारी, शेख शकील ने परिश्रम किया.
इस समय जालना जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को मैदान में रहकर कठोर परिश्रम कर हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने को लेकर मार्गदर्शन किया उन्होंने कहा की खेल के क्षेत्र में भारत में अपार संभावनाएं है.
सूत्रसंचालन देवादंन नेमाने के किया तथा आभार प्रविण पाचफुले ने माना.
