श्रीश्री रविशंकर और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 2 फरवरी को जालना में

* किसानों का करेंगे मार्गदर्शन

जालना: जालना, परतुर और मंठा तहसील में श्री श्री रविशंकर के आर्ट आॅफ लिव्हिंग केंद्र के मार्फत चलाए जा रहे जनसंवर्धन कामों का जायजा लेने और किसानों के साथ संवाद साधने के लिए श्री श्री रविशंकर गुरुवार को जालना जिले के परतूर तहसील स्थित वाटुर का दौरा करेंगे. इस समय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे में उपस्थित रहकर किसानों का मार्गदर्शन करेंगे. 

इस संदर्भ में  आर्ट आफ लिव्हिंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक पुरुषोत्तम वायाल ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी. इस समय पूर्व जिप सदस्य  जय मंगल जाधव और शरद गर्ग भी मौजूद थे.

फोटो: रविवार को जालना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुरुषोत्तम वायाल सहित अन्य.

पुरुषोत्तम वायाल ने कहा कि पिछले दो वर्षों से चलाए जा रहे उपक्रम के चलते ३७ गांवों में इसका फायदा दिखने लगा है. २५ साल से सूखी जमीन के रूप में पहचाने जाने वाले यह गांव अब खेती और बागवानी में अग्रसर हो चुके है. जिसके चलते साल में तीन से चार फसल तक किसान निकालने लगे है. 

इन सब के चलते किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरने लगी है. व्यसनमुक्ती और तंटामुक्ती अभियान भी इन गांवों में सफल होने लगे है.  

२ फरवरी को वाटुर में राज्य भर से आने वाले ३० हजार से अधिक किसानों का मार्गदर्शन श्री श्री रविशंकर करेंगे. इस समय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.