मदरसा हजरत जान मुहम्मद का तालीमी जलसा संपन्न

जालना: मियां साहब दरगाह परिसर में चलने वाले मदरसा हजरत जान मोहम्मद में रविवार की दोपहर को तालीमी जलसा संपन्न हुआ. जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी तालीम का मुजाहिरा किया. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता शेख करीम ने की. इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में शेख मियाभाई, मोहंमद जावेद, शेख मोअज्जोबुद्दीन, शेख मोबीन, शेख जमीर आदि उपस्थिति.

मदरसे के मुअल्लिम तथा दर्गा मस्जिद के इमाम  हाफिज अनीस ने इस समय जलसे का उद्देश्य सभी के समक्ष रखा और बताया की बच्चों को जो पढाया जाता है उसे वे अपने परिजनों के समक्ष की पेश करें. 

इस समय बच्चों ने नात शरीफ पढ़ी, तकरीर की, दीन ए इस्लाम के फराइज के बारे में बताया, दुआएं पढ़ कर सुनाई. इस समय बच्चों मेडल और इनामों से नवाजा गया.

इस जलसे में बच्चों के अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित थे.

फोटो: मियां साहब दरगाह परिसर में चलने वाले मदरसा हजरत जान मोहम्मद में रविवार की दोपहर को तालीमी जलसा संपन्न हुआ.