नाना पाटेकर के पुत्र मल्हार पाटेकर के साथ अर्जुन खोतकर की चर्चा

* दर्शना बंगले पर किया भव्य स्वागत

जालना: भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर के पुत्र नाम फाउंडेशन के मल्हार पाटेकर का आज रविवार को भाग्यनगर स्थित दर्शना बंगले पर पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने सत्कार किया तथा इस समय मराठवाड़ा में चलाए जा रहे विविध सामाजिक उपक्रमों को लेकर उनसे चर्चा की. 

सामाजिक संगठन नाम फाउंडेशन के तहत मल्हार पाटेकर कई सामाजिक उपक्रमों को अंजाम दे रहे है. जालना विधानसभा क्षेत्र के साथ ही मराठवाड़ा में चलाए जा रहे उपक्रमों को लेकर चर्चा की गई. जिसमें मुख्य रूप से पानी, वृक्षारोपण, दुग्धोत्पादन के बारे में बताया गया. गरीबों और आम लोगों के लिए सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन पर भी चर्चा हुई. 

फोटो:  भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर के पुत्र नाम फाउंडेशन के मल्हार पाटेकर का आज रविवार को भाग्यनगर स्थित दर्शना बंगले पर पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने सत्कार किया

इस समय अर्जुन खोतकर ने नाम फाउंडेशन  के कामों की सराहना की तथा नाना पाटेकर के साथ बिताए गए समय की पुरानी यादें भी ताजा की. 

इस समय नाम फाउंडेशन के कार्यकारी संचालक और शिवसेना जिलाप्रमुख भाऊसाहेब घुगे, तहसील प्रमुख भगवान अंभोरे, युवा सेना उप तहसील प्रमुख प्रमोद वाघमारे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.  

फोटो:  भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर के पुत्र नाम फाउंडेशन के मल्हार पाटेकर का आज रविवार को भाग्यनगर स्थित दर्शना बंगले पर पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने सत्कार किया