आज रथयात्रा से होगी माघ उत्सव की शुरुआत

जालना: जालना शहर के बडी सडक स्थित रामदेव कैलास मंदिर में २३ से ३१ जनवरी तक द्वारकाधीश अवतार बाबा रामदेव के माघ उत्सव का आयोजन किया गया है. २३ जनवरी की दोपहर १.१० बजे भव्य शोभायात्रा निकालकर माघ उत्सव की शुरुआत की जाएगी.  

इस शोभायात्रा में बाबा श्री रामदेव के चरण पादुका और पवित्र ज्योत का लोग दर्शन करेंगे. इस समय घोडेस्वार, नगाड़े, ढोल ताशा पथक होंगे. भक्तों के लिए प्रसादी का भी आयोजन किया जाएगा. 

आध्यात्मिक गुरु हनुमान प्रसाद भारुका ने बताया कि,  सर्वधर्म समभाव, राष्ट्रीय एकात्मता, विश्वशांती के उद्देश्य से रथ यात्रा निकलेगी. ३१ जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में हर दिन  जम्मा जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. गोसेवक जगदीश केवलराम सिंधी इस जम्मा जागरण के यजमान रहेंगे. 

भक्तों को इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान आयोजन समिति के  मदनलाल तिवारी, कैलाश जोशी, पं. मनोज महाराज गौड़, सत्यनारायण अग्रवाल, विजय अग्रवाल,  हनुमानप्रसाद भारुका ने किया है.