
व्यापारी से 50 लाख की खंडनी मांगी** गजानन तौर सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज
जालना: व्यापारी के घर में घुस कर उससे जबरन १०-१५ लाख रुपए लेने तथा तेरे नाम की सुपारी मिली है तू मुझे ५० लाख रुपए दे यह कहकर व्यापारी से खंडनी मांगने वाले गजानन तौर सहित अन्य के विरुद्ध जालना ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
इस संदर्भ में व्यापारी नंदकिशोर उद्धवराव माने (उम्र ३५, मूल निवासी मासेगांव तहसील घनसावंगी, फिलहाल जालना शहर के अंबड रोड स्थित योगेश नगर निवासी) ने पुलिस में दी शिकायत में कहा की, ४ सितंबर २०२२ से ७ दिसंबर २०२२ के बीच गजानन तौर, अजित सिंग मलखासिंग कलाणी, भारत कल्याणराव मोरे, सतिष होले, गोपी सिंह कलाणी के साथ ही अन्य ७-८ लोग बार बार उसके घर आकर धमकाते थे की तूने बहुत पैसे कमा के बैंक में रखे है. तू हमें पैसे दे. यह कहते हुए उससे करीब १० से १५ लाख रुपए ले लिए. इतना ही नही गजानन तौर ने उसे घर जाते समय अंबड रोड पर भारत पेट्रोल पंप के सामने रोका तथा कहा की मुझे तेरे नाम की सुपारी मिली है. तू मुझे ८ दिन में ५० लाख रुपए दे.
इस मामले में पुलिस ने गजानन तौर सहित अन्य के विरुद्ध भादवि की धारा ३८५, ४५२, ३४१,३२३,१४३,१४९,५०४,५०६ के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एसएन वडते कर रहे है.
