
जंगली जानवर के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत
* खेत में बने घर में थी अकेली
* लाश घर से कुछ दूरी पर मिली
* भेड़िये का हमला होने का अंदेशा.
भोकरदन: जंगली जानवर के हमले में ८७ वर्षीय बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत होने की घटना भोकरदन तहसील के बाबूलगांव में शनिवार को तड़के घटी. मृतक महिला का नाम लंकाबाई सुखलाल राऊत बताया गया.

लंकाबाई राऊत अपने बेटे के साथ बाबूलगांव से सटे चोºहाला परिसर में अपने खेत में बने घर में रहती थी. शुक्रवार को उसका बेटा काम के सिलसिले में दूसरे गांव गया था. बुजुर्ग महिला घर में अकेली ही थी.
शनिवार की सुबह जब बेटा घर लौटा तो उसे घर में मां कहीं भी दिखाई नहीं दी. जब उसने खेत के आसपास तलाश किया तो कुछ दूरी पर उसे अपनी मां मृत अवस्था में नजर आयी. इसकी जानकारी तत्काल भोकरदन पुलिस को दी गई.
जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस निरीक्षक रत्नदीप जोगदंड पुलिस कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस समय लंकाबाई अर्धनग्न अवस्था में मृत पड़ी थी. उसकी आंखें, चेहरा, गाल बुरी तरह फाडे हुए नजर आ रहे थे. पुलिस का प्राथमिक कयास यही है की जंगली हिंसक जानवर के हमले में लंकाबाई की मौत हुई है.
घटना का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भोकरदन सरकारी अस्पताल में भेजा गया. इस प्रकरण में भोकरदन पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक रतनदीप जोगदंड कर रहे है.
* भेड़िया होने का अंदेशा *

मूर्त महिला का चेहरा इस हमले में पूरी तरह से फाड़ा गया है. गाल पर गहरे जख्म नजर आ रहे है जो शायद नुकीले नाखूनों के हो सकते है. भेड़िये के हमले का अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस ने बताया की घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है. घटनास्थल की जांच कर हमला किस जानवर ने किया होगा. इसका पता लगाया जाएगा.